Salman Khan Consoles Malaika Arora After Father Anil Mehta Antim Sanskar, FULL VIDEO|Boldsky

2024-09-13 30

मलाइका अरोड़ा के लिए पिछले दो दिन जिंदगी के उन बुरे दिनों में शुमार हो गए, जिनको शायद ही कभी वो भूल पाएंगीं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता दुनिया को अलविदा कह गए हैं. पिता के निधन के बाद उनके साथ उनकी मां और बहन अमृता का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मुश्किल वक्त में पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा रहा. लेकिन सबसे ज्यादा जिस परिवार का चर्चा हो रही हा, वो है ‘खान परिवार’, मलाइका का एक्स ससुराल.अनिल मेहता के अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान तुरंत मलाइका अरोड़ा की मां के घर पहुंचे. वो मलाइका के पापा अनिल मेहता के निधन पर शोक जाहिर करने गए थे. इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी भी साफ देखी जा सकती है. लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान भारी सिक्योरिटी के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे.

Salman Khan reached Malaika's house with heavy security. After Anil Mehta's Antim Sanskar, Salman Khan immediately reached Malaika Arora's mother's house. He went to express condolences on the demise of Malaika's father Anil Mehta. During this, sadness can be clearly seen on his face. Amidst the constant death threats, Salman reached Malaika Arora's house with heavy security.

#salmankhanatmalaikamotherhouse #salmankhameetsmalaikaarora #salmankhanspottedtoday #salmankhannewstoday #salmankhanvideotoday #salmankhanmalaikafatherantimsanskar #salmankhanmalaikavideo #salmankhanmeetsmalaika
~HT.318~PR.111~ED.118~